आधुनिक भारत की निर्माता थी इंदिरा गांधी
कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की जयंती मनाई
धौलपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए गए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में कांग्रेस नेता डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान को सदैव याद किया जाता रहेगा। सरकारी बैंकों के राष्ट्रीयकरण तथा विदेशी नीति के मामले में इंदिरा गांधी ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिसके कारण उन्हें आयरन लेडी कहा जाता है। डॉक्टर कुशवाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेकर पार्टी और संगठन को मजबूती प्रदान करें। धौलपुर नगर परिषद के सभापति कमल कंषाना ने कहा कि शक्ति और स्वाभिमान की प्रतीक, सामर्थ्य और साहस का प्रतिनिधित्व करने वाली देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। भारत को एक मजबूत, सशक्त एवं उन्नत राष्ट्र बनाने में इंदिरा गांधी जी का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने इंदिरा गांधी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन के हित में पूरी मुस्तेदी से काम करें। उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर कांग्रेस नेता रजनीकान्ता कुशवाह सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
आधुनिक भारत की निर्माता थी इंदिरा गांधी