समाज के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी अहम : जायसवाल
राष्ट्र्

एवं समाज के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी अहम : जायसवाल

आत्म रक्षा एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
धौलपुर। जिले के धौलपुर एवं बाड़ी ब्लाक के महिला सशक्तिकरण एवं
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक
विद्यालय सरानी खेड़ा एवं अब्दुलपुर में किया गया। आयोजन में किशारी
उत्सव मनाया गया तथा उत्कृष्ट शैक्षिक और सह शैक्षिक उपलब्धियों के लिए
बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर आरके जायसवाल ने
कहा कि राष्ट्र्र और समाज तभी सशक्त बन सकता है, जब उसका हर नागरिक सशक्त
हो। इसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि धौलपुर
राज्य का पहला जिला है, जहां किशोर किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
को जिले के 282 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित किया जा
रहा है। उन्होंने पढ़ाई में अच्छे अंक लाने वाली बालिकाओं एवं उनके
अभिभावकों तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापक व अध्यापिकाओं
का सम्मान किया। कार्यक्रम में इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
सियाराम मीणा,एडीपीसी मुकेश गर्ग एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर
लाल मीणा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समाजसेवी बहादुर सिंह
त्यागी,सीबीईओ रामकुमार मीणा,सरानी खेड़ा की सरपंच मुन्नी
देवी,प्रधानाचार्य गजेंद्र शर्मा एवं अब्दुलपुर प्रधानाचार्य मदन लाल
शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।