पुलिस ने किया पैदल मार्च,लॉकडाउन की पालना के लिए की समझाईश


अनावश्यक घूमते पाए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई : एएसपी
धौलपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा लॉकडाउन की पालना के लिए धौलपुर
जिले में पुलिस और प्रशासन पूरी कडाई बरत रहा है। इसी क्रम में बुधवार
देर शाम को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस औरा आरएसी के जवानों के
साथ में धौलपुर के बाजारों में पैदल मार्च किया। इस दौरान अनावश्यक घूमते
पाए गए लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के लिए समझाईश की गई। अपर पुलिस
अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा की अगुवाई में पुलिस के विशेष दस्ते ने बुधवार
शाम को शहर के बाजारों में पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस के
अधिकारियों ने बाजार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लोगों को समझाईश
की। अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के
चलते देश और प्रदेश के साथ धौलपुर जिले मेंं लॉकडाउन 4.0 जारी है।
लॉकडाउन के प्रावधानों के मुताबिक शाम को सात बजे से सुबह के साथ बजे तक
व्यक्ति तथा वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं
को छोडकर अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों पर भी रोक है। इन्ही प्रावधानों
की कडाई से पालना कराने के लिए आज अधिकारियों के साथ में पैदल मार्च कर
व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस दौरान अनावश्यक रूप से घूमते तथा बिना
मास्क लगाए मिले लोगों को लॉकडाउन के प्रावधानों की पालना के लिए समझाईश
की गई है। समझाईश के बाद भी लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों
के विरुद्व कडी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर सीओ सिटी
देवीसहाय मीणा तथा कोतवाल रमेश तंवर सहित अन्य पुलिस के अधिकारी तथा जवान
मौजूद रहे।