बसेड़ी में नाले में मिला बालक का शव,अपहरण के बाद की हत्या

बसेडी में अगवा किए गए नौ वर्षीय बालक का शव नाले में मिला
फिरौती के लिए अपहरण का आरोप,ग्रामीणों ने शव के साथ किया प्रदर्शन
धौलपुर। जिले के बसेडी इलाके में दो दिन पूर्व गायब हुए एक  नौ वर्षीय
बालक का शव मंगलवार को एक नाले में मिला है। मृतक के परिजनों ने फिरौती
के लिए अपहरण किए जाने के संबंध में बसेडी थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को
सोंप दिया। बालक को अगवा कर उसकी हत्या से गुस्साए परिजनों तथा ग्रामीणों
ने बालक के शव को बाजार में रखकर विरोध प्रदर्शन किया। उधर,पुलिस ने इस
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण एवं हत्या के मुख्य आरोपी
नितिन कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बसेडी
कसबे के नया बांस निवासी गेंगसा व्यापारी बृजकिशोर जायसवाल का नौ वर्षीय
पुत्र लव जायसवाल दो दिन पूर्व घर से गायब हो गया। काफी तलाशने के बाद भी
जब लव को कोई पता नहीं लगा,तो परिजनों ने सोमवार को बसेडी थाने में
रिपोर्ट दी। इसके एक दिन बाद मंगलवार को एक बोरे में बंद लव का शव
अस्पताल के पीछे नाले में पडा मिला। लव का शव मिलने के बाद में कसबे में
सनसनी फैल गई। बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर बसेडी के सरकारी अस्पताल
में मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सोंप दिया। मृतक
लव के परिजनों का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके तीन करोड
रुपए की फिरौती मांगी थी। उधर, बालक को अगवा कर उसकी हत्या करने के इस
दुस्साहसिक घटनाक्रम से गुस्साए परिजनों तथा ग्रामीणों ने बालक लव के शव
को बाजार में रखकर विरोध प्रदर्शन किया। यही नहीं, घटनाक्रम के विरेाध
में बसेडी कसबे का बाजार भी बंद रहा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मृदुल
कछावा ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को आईपीसी की धारा 364 ए के तहत
मामला दर्ज कर लिया था। परिजनों से लव को फिरौती के लिए अगवा करने तथा
तीन करोड रुपए बतौर फिरौती मांगे जाने की जानकारी मिली है। इस मामले में
हत्या के मुख्य आरोपी नितिन कुशवाह को गिरफ्तार किया है तथा उससे अन्य
आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।