चार लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

धौलपुर। पुलिस ने बसेडी में नौ वर्षीय बालक लव जायसवाल के अपहरण एवं
हत्याकांड के मुख्य आरोपी नितिन कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब
नितिन से पुछताछ कर वारदात के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस
अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि नाले में लव जायसवाल का शव मिलने तथा
परिजनों द्वारा तीन करोड की फिरौती के लिए आए काल की डिटेल के आधार पर
पडताल शुरू की गई। काल डिटेल की पडताल में जायसवाल परिवार से पूर्व में
परिचित नितिन कुशवाह की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। इसके बाद में नितिन से
कडाई से पूछताछ उसने घटनाक्रम के बारे में पूरा सच उगल दिया। कछावा ने
बताया कि आरोपी नितिन कुशवाह पुत्र नरेन्द्र कुशवाह निवासी गढी फकीरा
थाना बसेडी इस वारदात का मुख्य आरोपी है तथा उसने अपने तीन दोस्तों के
साथ में पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में महज 21
वर्षीय आरोपी नितिन कुशवाह ने बताया कि वह 12 वीं तक पढा है तथा बसेडी
में किराए पर कमरा लेकर बच्चों को दशवीं क्लास की विज्ञान का टयूशन पढाता
है। इससे पूर्व वह लव जायसवाल के भाई शिवम को टयूशन पढा चुका है तथा उसका
जायसवाल परिवार के घर आना जाना है। बकौल नितिन उसने 17 नवंबर को नितिन को
अपने कमरे में पर बुलाया तथा अपने साथियों के साथ में कमरे में बंद कर
दिया। इस दौरान नितिन के चिल्लाने पर उसके साथी अमर ने लव के सिर पर तीन
डंडे मार दिए,जिससे उसने दम तोड दिया। इसके बाद में उन्होंने एक बारे में
लव की लाश को बंद करके नाले में डाल दिया। लव की मौत के बाद भी उन लोगों
ने लव की मां गीता को फोन करके तीन करोड रुपए की फिरौती मांगी। एसपी
मृदुल कछावा ने बताया कि मुख्य आरोपी नितिन कुशवाह को आईपीसी की धारा 364
ए, 302,201 तथा 120 के तहत गिरफ्तार कर लिया तथा उससे अन्य साथियों के
संबंध में पूछताछ की जा रही है।