धौलपुर। राजकीय महाविद्यालय धौलपुर में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के तत्वावधान में गुरुवार को एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें प्राणीशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. अमज़द फातमी ने मधुमेह के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया। डॉ. फात्मी द्वारा मधुमेह होने के प्रमुख कारण, लक्षण, उससे बचाव के उपाय पर प्रकाश डाला तथा साथ ही विभिन्न छात्र-छात्राओं तथा साथी व्याख्याताओं की विभिन्न शंकाओं तथा प्रश्नों का निवारण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. बीके कुलश्रेष्ठ ने की। संयोजक एवं वरिष्ठ सह आचार्य डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही भविष्य में अन्य सहआचार्यों एवं सहायक आचार्यों को उक्त प्रकार के व्याख्यानों के लिए प्रोत्साहित किया। उक्त व्याख्यान माला में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य, छात्रसंघ अध्यक्ष बृज किशोर कुशवाह एवं महासचिव प्रियंका गौतम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. अनुज कुमार द्वारा किया गया।
मधुमेह से बचाव ही उपचार है :डॉक्टर फातमी