प्रदेश में सड़क हादसों में कमी लाना सरकार की प्राथमिकता : सिंह

धौलपुर। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि


राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रदेश में सडक हादसों में कमीं लाना है। इसके
लिए सडक सुरक्षा नियमों की पालना के साथ साथ जागरुकता कार्यक्रमों का
आयोजन किया जा रहा है। यही नहीं सुरक्षित सडक यातायात सुनिश्चित करने के
लिए राजस्थान के सभी जिलों में तैनात यातायात पुलिस कर्मियों को आवश्यक
साजोसामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर
धौलपुर पंहुचे अपर पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक
कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देश पर
राजस्थान में सडक सुरक्षा के लिए समर्पित सडक सुरक्षा फंड बनाया गया है।
प्रदेश में सडक सुरक्षा के लिए पुलिस महकमे की ओर से सरकार को कई प्रपोजल
दिए जाते हैं। इनमें सडक सुरक्षा के लिए आवश्यक संसाधन जैसे रिफलेक्टिव
जैकेट,मोबाइल एप्लीकेशन,सीसीटीवी कैमरा,स्पीड डिटेक्शन रेडार तथा
आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकनीशन कैमरा शामिल हैं। ऐसे ही संसाधनों की खरीद
के लिए इस बार करीब पच्चीस करोड रुपए की राशि इस फंड से पुलिस महकमे को
सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बैठक में धौलपुर जिले में
सुरक्षित सडक यातायात के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने
कहा कि धौलपुर जिले में नेशनल एवं स्टेट हाईवे के साथ साथ ग्रामीण
क्षेत्रों में भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सडकों पर आवारा जानवरों
से भी हादसे होते हैं। इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसलिए
पुलिस अधिकारी सडक सुरक्षा संबंधी नियमों तथा कानूनी प्रावधानों की पालना
सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन होने की स्थिति में
कानूनी कार्रवाई के साथ साथ लोगों को सडक सुरक्षा नियमों की पालना के लिए
जागरुक भी किया जाए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने धौलपुर
जिले में सुरक्षित सडक यातायात के संबंध में किए जा रहे उपायों के आरे
में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा
समेत विभिन्न क्षेत्रों के सीओ,थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी मौजूद
रहे।