सरमथुरा के पंचायत समिति बनने पर विकास में आएगी तेजी : सिंह


धौलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव दलजीत सिंह ने कहा है कि सरमथुरा के पंचायत समिति बनने से सरमथुरा तथा आसपास के इलाके समेत समूचे डांग क्षेत्र का विकास होगा । सिंह ने सरमथुरा को पंचायत समिति बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार भी जताया है। वहीं,
पंचायत समिति बनने पर सरमथुरा क्षेत्र वासियों में ख़ुशी की लहर छा गयी है। कांग्रेस नेता दलजीत सिंह ने बताया कि सरमथुरा उपखंड पहाड़ी डांग इलाका है। बसेडी पंचायत समिति की उपखंड सरमथुरा से दूरी अधिक होने के कारण पंचायत समिति बसेडी पहुचने में तीन बार यातायात के साधन बदलने पड़ते हैं। सरमथुरा इलाके के झिरी, बीलौनी, मदनपुर और गौलारी ग्राम पंचायत से बसेडी पंचायत समिति की दूरी करीब 90 किमी है,जिससे आम नागरिक को आवागमन में बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है।  सिंह ने बताया कि सरमथुरा धौलपुर जिले की छठवीं पंचायत समिति बनी है सर मथुरा के पंचायत समिति बनने के बाद डांस क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी तथा सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी।