शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के लिए शिविर, लोगों को भारी प्रशासन की अनूठी पहल

 


प्रशासन की अनूठी पहल,शस्त्र लाईसेंस नवीनकरण के लिए शिविर
शस्त्र अनुज्ञाधारियों को हो रही सहूलियत
धौलपुर। धौलपुर जिले के शस्त्र अनुज्ञाधारियों के लिए जनपद प्रशासन की ओर
से विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में वरिष्ठ अधिकारी
मौके पर ही पंहुच कर शस्त्र लाईसेंसों का नवीनीकरण कर रहे हैं। जिला
प्रशासन की यह अनूठी पहल लोगों को खूब भा रही है। बाडी में आयोजित ऐसे ही
शिविर में अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा ने अपनी टीम के साथ में
157 लाईसेंसों का नवीनीकरण किया गया। इस शिविर में बाडी उपखंड के तहत आने
वाले बाडी,बाडी सदर तथा कंचनपुर थाना इलाकों के शस्त्र लाईसेंसधारियों को
लाभ मिला। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि
प्रशासन ने शस्त्र अनुज्ञाधारियों की सहूलियत के लिए यह पहल शुरू की है।
इसके कारण अब शस्त्र अनुज्ञाधारियों के लाईसेंसों का उनके पास के थाने
एवं उपखंड स्तर पर ही नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण
अपने शस्त्र का गलत प्रयोग ना करें तथा शस्त्र की पूरी देखभाल करें।
न्याय अनुभाग के नरेश परमार ने बताया कि इसी क्रम में 26 नवंबर को सैपउ
में शस्त्र नवीनकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार तीन दिसंबर को
राजाखेडा,6 को मनियां तथा 10 एवं 12 दिसंबर को धौलपुर कलकट्रेट में
शस्त्र लाईसेंस नवीनीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। बताते चलें कि पूर्वी
राजस्थान का धौलपुर जिला डकैती प्रभावित जिले के रुप में अपनी पहचान रखता
है। इसी बजह से यहां पर बडी संख्या में लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए
लाईसेंसी हथियार ले रखे हैं। इन लाईसेंसी हथियारों के लाईसेंस का
नवीनीकरण हर तीन साल में होता है। लाईसेंस के नवीनीकरण के लिए शस्त्र
अनुज्ञाधारियों को अपने हथियारों के साथ में जिला मुख्यालय तक आना पडता
था। इनमें कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक में उनकी हाजिरी होती
थी। प्रशासन की इस नई व्यवस्था से लोगों को राहत मिली है तथा वे इस नई
पहल को सराह रहे हैं।