शिक्षा में सुधार के लिए सहयोग ऒर समन्वय जरूरी : वर्मा

 


स्कूलों में अपेक्षित सुधार के लिए किया मंथन
अपर जिलाधिकारी ने ली महत्वपूर्ण बैठक,परामर्शदात्री समिति बनाने का प्रस्ताव
धौलपुर। जिले के विद्यालयों में शैक्षिक सुधार के संबंध में शिक्षा विभाग
तथा एनजीओ के प्रतिनिधियों की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। जनपद
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में अपेक्षित
सुधार के लिए सहयोग और समन्वय से काम करने पर जोर दिया गया। बैठक की
अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा ने विद्यालयों
को उपलब्धि के आधार पर श्रेणीबद्ध किये जाने एवं अपेक्षित सुधार हेतु एक
परामर्शदात्री समिति बनाए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिससे कि
अंतिम व्यक्ति एवं सुदूर के विद्यालयों तक शैक्षिक सुविधाओं को पंहुचाया
जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से हर वर्ग के गरीब एवं वंचित व्यक्ति
के बालक एवं बालिकाओं को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने आगामी सप्ताह
तक एक ठोस कार्ययोजना बनाये जाने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी
प्रारंभिक सीयाराम मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कृष्णवीर सिंह एवं
समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी मुकेष कुमार गर्ग को प्रदान की। बैठक में
विनोद कुमार झा वरिष्ठ व्याख्याता डाइट ने जिले के 18 विद्यालयों में
चलाए जा रहे नवाचार यथा आज का गुलाब, आज का दीपक एवं मन की बात आदि के
विषय में बताया। बैठक में उपस्थित संस्था प्रधानों ने नामांकन वृद्धि,
सौन्दर्यीकरण एवं परीक्षा परीणाम उन्नयन हेतु किए गए प्रयासों, भौतिक
सुधारों एवं भामाशाहों से प्राप्त सहयोग के विषय में जानकारी दी। बैठक
में लुपिन संस्था के जिला प्रभारी सुबोध गुप्ता एवं रोटरी क्लब के रोहिल
सरीन समेत अन्य मौजूद रहे।