अवैध खनन की रोकथाम में कोताही बर्दाश्त नहीं :डीएम

धौलपुर। जिले में बजरी एवं पत्थर के अवैध खनन को लेकर रविवार को एक
महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन के विरुद्व संयुक्त
कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में वन विभाग की कथित उदासीनता को
देखते हुए बीते करीब छह महीनों में वन विभाग द्वारा अवैध खनन में जब्त
वाहनों को रिलीज करने की भी जांच के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता
करते हुए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले में अवैध खनन पर अंकुश
लगाने के लिए पुलिस, वन, खनिज, राजस्व व परिवहन विभाग के अधिकारियों को
सयुंक्त कार्यवाही करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध
खनन किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं होगा। इस मामले में कोताही बरतने
वाले विभाग तथा अधिकारियों के विरुद्व निलंबन की कार्रवाई होगी।  अवैध
बजरी का ट्रैक्टर एवं ट्रक पकड़े जाने पर संबंधित विभाग मौके पर ही
अपनी-अपनी विभागीय कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने वन पाल नाका सागर पाड़ा की पिछले छ: माह के अंदर रेता के जब्त
किए गए वाहनों एवं वन विभाग द्वारा अवैध खनन में जब्त अन्य वाहनों को
रिलीज करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा
ने कहा कि थाने वाईज 15 दलों का गठन किया गया है। वन, खनिज एवं राजस्व
अधिकारियों को मौके पर बुलाकर अवैध खनन एवं बजरी से भरे हुए वाहनों को
जब्त करने की सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर
नरेन्द्र कुमार वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा सहित उपखंड
अधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस वृत्त अधिकारी उपस्थित रहे।