धौलपुर। अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा ने मंगलवार रात को नगर
परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान
रैन बसेरे में मात्र दो लोग ही रहते हुए मिले। अपर जिलाधिकारी ने नगर
परिषद के कार्मिकों को रैन बसेरे के संचालन के संबंध में व्यापक प्रचार
प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में इन दिनों शीत लहर
का प्रकोप चल रहा है। लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को रैन बसेरे के
स्थान के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वे इसका उपयोग नहीं कर पा
रहे हैं। उन्होंने रैन बसेरे के संचालन के संबंध में रेलवे स्टेशन,बस
स्टैंड,सदर अस्पताल तथा अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर रैन बसेरे के
संबंध में सूचना संबंधी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरे
में रजाई तथा कंबलों की पर्याप्त संख्या करखने,साफ सफाई,पेयजल एवं
आवश्यकता पडने पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इस
मौके पर सीओ जिला परिषद शिवचरन मीना एवं नगर परिषद के कार्मिक भी मौजूद
रहे।
बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी के लिए वोर्ड लगाएं :एडीएम