बाइक सवारों ने गैस एजेंसी के कर्मचारी से ₹42 हजार लूटे

धौलपुर। शहर के कोतवाली इलाके में बाइक सवारों ने मंगलवार को गैस एजेंसी
के कर्मचारी से 42 हजार रुपए लूट लिए। बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने
मंगलवार को दिनदहाडे तंमचे की नोंक पर वारदात को अंजाम दिया और फिल्मी
स्टाइल में भाग निकले। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश की जा
रही है। धौलपुर में मैसर्स शिवेन गैस सर्विस का कर्मचारी कोतवाली के पास
में गैस सिलेंडरों की डिलिवरी कर रहा था। तभी दिन में करीब दो बजे बाइक
पर सवार दो युवक आए और गुडडू पर तंमचा तान दिया। इसके बाद में युवकों ने
गुडडू की गर्दन में लटका कैश का बैग छीना और भाग निकले। वारदात के बाद
में गुडडू ने पास में कोतवाली पंहुचकर कैश का बैग लूटे जाने तथा बैग में
करीब 42 हजार रुपए होने की पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद में पुलिस ने
वारदात करने वाले युवकों की काफी तलाश की,लेकिन उनके बारे में कोई सुराग
नहीं लग सका। कोतवाली के पास दिनदहाडे हुई इस वारदात के बाद में पुलिस की
गश्त तथा सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात युवकों
के विरुद्व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक पडताल
में इलाके के सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर दो युवक भागते दिख रहे हैं।
सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर हुलिया को देखते हुए पुलिस बदमाशों
की तलाश में जुट गई है।