बरौली में पुलिस का छापा ,सरेआम जुआ खेलते सात पकड़े

धौलपुर पुलिस ने 50 हजार 500 रुपये की राशि सहित 7 व्यक्तियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार
धौलपुर। जिले के सरमथुरा थाना इलाके के बरौली गांव में पुलिस ने जुआ खेलते सात जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 50 हजार की राशि भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक  मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस को को जरिए मुखबिर थाना इलाके के गांव बरौली में जुआ होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद संयुक्त टीम गठित कर मुताबिक मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरौली के मुख्य बाजार के पास पहुंच कर सरेआम हार-जीत का दाव लगाते हुए मुल्जिम वीरसिंह पुत्र राम सिंह जाति मीणा निवासी बड़ा पुरा, विष्णु पुत्र भंवरलाल जाति मीणा निवासी मुगलपुरा, रामप्रसाद पुत्र सुम्मेरा जाति जाटव निवासी आंगई,  कौशल पुत्र रामजीलाल जाति ब्राह्मण निवासी खिन्नौट, विजय सिंह पुत्र कल्याण सहाय जाति मीणा निवासी छिंगापुरा थाना सरमथुरा व केशव सिंह पुत्र गौरे निवासी गुम्मट बाडी थाना कोतवाली बाडी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से जुआ राशि 50 हजार 500 रुपये व ताश के पत्ते बरामद किये गये है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि जिले में जुआ व सट्टे के कार्य की रोकथाम के लिए धौलपुर पुलिस सूचनाएं संकलित कर लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही है तथा यह कार्यवाही जारी रहेगी।