डीएम ने की ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

धौलपुर। जिले में संचालित की जा रही ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग
की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला
परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण
मिशन सहित अन्य योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों, लक्ष्यों के विरुद्ध अब तक
हुई प्रगति तथा भावी कार्य योजना की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलक्टर
जायसवाल ने कहा कि सरकार की मंशा गांव और गरीब के विकास की है। इसके लिए
सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। हम सबको यह
सुनिश्चित करना होगा कि इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले। उन्होंने
चौदहवें वित्त आयोग के अनुसार जिले के विद्यालयों तथा चिकित्सा भवन में
शौचालय, पेयजल, विद्युत कनेक्शन एवं भवन की मरम्मत आदि कार्य कराने के
निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए
कहा कि क्षेत्र में जिन चिकित्सालयों के लिए भवन उपलब्ध नहीं है, उसकी
सूची तैयार कर भवन निर्माण कार्य कराया जाए। उन्होंने उप निदेशक सूचना
एवं प्रौद्योगिकी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों के
राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में ई मित्र प्लस मशीने उपलब्ध करवाई गई है।
वह डब्बे में बन्द ना रहकर उनकों उपयोग में लेना सुनिश्चित करें। ऐसी
ग्राम पंचायत जहां विद्युत कनेक्शन नहीं है, वहां विद्युत विभाग से
समन्वय स्थापित कर विद्युत कनेक्शन करवाया जाना सुनिश्चित करें। मनरेगा
तथा अन्य योजनाओं में धौलपुर जिले को अव्वल रखना है, इसलिए शत प्रतिशत
उपलब्धि अर्जित की जाए। बैठक में मुख्य कार्याकारी अधिकारी जिला परिषद
शिवचरन मीना ने जिले में संचालित मनरेगा तथा अन्य योजनाओं के संबंध में
विस्तार से जानकारी दी। बैठक में समस्त विकास अधिकारियों सहित संबंधित
विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।