डीएम ने किया ईवीएम जांच कार्य का निरीक्षण

धौलपुर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए जिला केन्द्र
पाड़ा (ऊड़ीसा) से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) प्राप्त हो गईं
हैं। पंचायत चुनाव के लिए इन ईवीएम की ईसीआईएल के इंजीनियरों, जिला
निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त प्रभारी तहसीलदार निर्वाचन एवं अन्य
कार्मिकों द्वारा की जा रही प्रथम स्तरीय जॉच का निरीक्षण जिला निर्वाचन
अधिकारी (पंचायत) राकेश कुमार जायसवाल द्वारा राजकीय पोलिटेक्निक
महाविद्यालय बाड़ी रोड़ धौलपुर में किया गया। उन्होंने कहा कि एफएलसी
(फर्स्ट लेवल जॉच) का काम पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। इस मौके पर
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बसंत कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ सहायक पवन
कुमार गोयल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।