धौलपुर। अभिभाषक संघ धौलपुर का वार्षिक चुनाव 20 दिसंबर को संपन्न कराया
जाएगा। अभिभाषक संघ के चुनाव में कुल 424 अभिभाषक अपने मताधिकार का
प्रयोग करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित कमठान एडवोकेट व सहायक
निर्वाचन अधिकारी हरिओम शर्मा एडवोकेट ने बताया कि आवेदन पत्र भरे जाने
का काम शुरू किया गया है। अभिभाषकों के उम्मीदवारी हेतु आवेदन 13 दिसंबर
तक प्राप्त किए जा सकते हैं व जमा किए जा सकते हैं। निर्धारित चुनाव
कार्यक्रम में 16 दिसंबर को आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 16 दिसंबर
को ही दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आवेदन पत्र वापस करने की तिथि रहेगी।
उन्होंने बताया कि मतदान 20 दिसंबर को प्रात: 9 बजे से अपहरान्ह 3 बजे तक
किया जाएगा और मतदान के तुरंत बाद मतों की गणना के बाद परिणाम घोषित किया
जाएगा। धौलपुर अभिभाषक संघ के चुनाव में 424 अभिभाषक मतदाता के रूप में
अपने मत का प्रयोग करेंगे।
धौलपुर अभिभाषक संघ का चुनाव 20 दिसंबर को