धौलपुर जिले में प्रतिभाओं को तराशने की सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: जायसवाल

धौलपुर। मप्र के सागर जिले में आयोजित 65वें राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद
प्रतियोगिता में धौलपुर जिले के साहिल खान ने कूडो में गोल्ड मेडल
प्राप्त किया है। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने विजेता रहे साहिल
खान को सम्मानित किया। इस मौके पर जायसवाल ने कहा कि धौलपुर जिला
प्रतिभाओं की खान है। आज आवश्यकता इस बात की है कि इन प्रतिभाओं को कैसे
तराशा जाए और इनको कैसे प्रोत्साहित किया जाए। जिला कूडो संघ के अध्यक्ष
डा. निखिल अग्रवाल ने बताया कि संघ द्वारा जिले के खिलाडिय़ों को नियमित
अभ्यास कराया जाता है और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार
किया जाता है। जिससे खिलाड़ी धौलपुर जिले का नाम पूरे देश में गौरववित्त
कर सकें। रोटरी क्लब धौलपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्लब के पूर्व
उप प्रांतपाल रोहिल सरीन ने कहा कि कूडो खेल के जरिए ना सिर्फ हमारा शरीर
स्वस्थ रहता है बल्कि इसमें भविष्य बनाया जा सकता है। धौलपुर जिले के
साहिल ने कूडो प्रतियोगिता राज्य स्तर पर धौलपुर जिले का नाम गौरवान्वित
किया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस अवसर पर सदर अस्पताल के पीएमओ डा.
समरवीर सिंह,रोटरी क्लब के प्रांत पाल गौरव गर्ग, रोटेरियन डा. नरेश
कुमार शर्मा एवं डा. आशीष शर्मा तथा साहिल खान के कोच शाहरुख खान समेत
अन्य मौजूद रहे।