धौलपुर के सार्वजनिक पार्क में आवारा जानवरों का विचरण

आवारा जानवरों की सैरगाह बना धौलपुर का सार्वजनिक पार्क
धौलपुर । शहर के बड़े और सार्वजनिक पार्क में शुमार धौलपुर का गांधी पार्क इन दिनों आवारा जानवरों की सैरगाह का बना हुआ है। उद्यान विभाग तथा प्रशासन की अनदेखी से पार्क में गाय,सांड, गधे, कुत्ते तथा बंदर समेत अन्य जानवर बेखौफ विचरण कर रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि अब पार्क में सैर को जाने वाले आम लोगों की मुकाबले इन आवारा जानवरों की मौजूदगी ज्यादा दिखाई पड़ रही है। इस संबंध में नागरिकों ने पार्क की व्यवस्था में आवश्यक सुधार किए जाने की मांग प्रशासन से की है। शहर के बीचोंबीच स्थित तीन बड़े पार्कों को मिलाकर बनाया गया गांधी पार्क इन दिनों अव्यवस्थाओं की चपेट में है। गांधी पार्क में रखरखाव तथा देखरेख नहीं होने से व्यवस्थाएं बदहाल है। बिजली, पानी, सफाई और सुरक्षा को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। सबसे बड़ी परेशानी शहर में घूमने वाले आवारा जानवरों के विचरण से हो रही है। गांधी पार्क में इन दिनों कई आवारा जानवर बेखौफ घूम रहे हैं जानवरों की मौजूदगी से जहां आम आदमी विशेषकर छोटे बच्चों में वह का माहौल है, वहीं पार्क में लगी घास और फूलों को भी यह जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं।इसके अलावा जानवरों की मौजूदगी से पार्क में जगह-जगह गंदगी भी दिखाई पड़ रही है। सार्वजनिक पार्क के अतीत पर गौर करें,तो करोड़ों रुपए की राशि खर्च करके शहर के तत्कालीन गांधी पार्क, सुभाष पार्क और जवाहर पार्क को एकीकृत कर एक नया बड़ा सार्वजनिक पार्क बनाया गया। जिसे आज गांधी पार्क के नाम से जाना जाता है। पार्क में धौलपुर नगर परिषद की ओर से लाइट तथा फुटपाथ का निर्माण किया गया, जिससे पार्क में सैर को आने वाले आम लोगों को सुविधा हो सके। लेकिन अब पार्क के रखरखाव का जिम्मा उद्यान विभाग के पास है, जो पार्क में सुरक्षा तथा पेड़ पौधे और घास के रखरखाव का काम देखता है। लेकिन उद्यान विभाग की अनदेखी से सार्वजनिक पार्क में आवारा जानवरों का विचरण देखने को मिल रहा है। इस संबंध में नगर परिषद के सफाई निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया धौलपुर नगर परिषद के पास इस पार्क में केवल लाइट एवं सफाई की व्यवस्था है। सार्वजनिक पार्क में चौकीदार तथा पेड़ पौधों की देखरेख का जिम्मा उद्यान विभाग के पास है। इस संबंध में उद्यान विभाग को ही इन व्यवस्थाओं को देखना चाहिए। फिलहाल गांधी पार्क में  आवारा जानवरों की धमा चौकड़ी जारी है और सुबह शहर को आने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्क में घूमने आए कई नागरिकों ने बताया कि इस संबंध में उद्यान विभाग तथा जिला प्रशासन को शीघ्र एवं त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ,जिससे पार्क की उपयोगिता बनी रह सके।