धौलपुर में ईवीएम से होगा सरपंच का चुनाव

धौलपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव का
कार्यक्रम घोषित किया जा चुका हैं। जिसके अनुसार प्रथम चरण में पंचायत
समिति धौलपुर, राजाखेड़ा, बसेड़ी एवं सैपऊ में पंच एवं सरपंच पद के चुनाव
17 जनवरी 2020 को तथा द्वितीय चरण में पंचायत समिति बाड़ी एवं सरमथुरा
में 29 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। पंचायत चुनाव में मतदान कराने के लिए
उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक का
आयोजन रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल
की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में
उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपखंड स्तर पर
चुनाव कंट्रोल रूम की स्थापना किया जाना सुनिश्चित करें एवं कंट्रोल रूम
पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि
इस बार पंच एवं सरपंच पद के लिए नामांकन करने वाले अभ्यार्थियों से पानी,
बिजली एवं पंचायती राज की बकाया राशि का शपथ पत्र भी लेना आवश्यक है।
झूठा शपथ पत्र देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित
करें। उन्होंने कहा कि इस बार सरपंचों का चुनाव ईवीएम मशीन के माध्यम से
कराया जा रहा है। इसलिए सभी उपखंड अधिकारी ईवीएम स्ट्रांग रूम की जांच
सुनिश्चित करते हुए ईवीएम तैयार करने के लिए प्रकोष्ठ का गठन करते हुए
कर्मचारियों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन
अधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद
शिवचरन मीणा एवं उपखंड अधिकारी सहित तहसीलदार व विभिन्न प्रकोष्ठों के
प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।