धौलपुर में सर्दी का सितम जारी ,पारा पहुंचा 4 डिग्री सेल्सियस पर

धौलपुर। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में इन दिनों शीत लहर का प्रकोप
चल रहा है। शीत लहर से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
मंगलवार इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा,जब पारा चार डिग्री सैल्सियस
रिकार्ड किया गया। मौसम के जानकारों का कहना है कि शीत लहर का प्रकोप कुछ
और दिन जारी रहेगा। आज सुबह से ही लोगों का सामना बर्फीली हवाओं से हुआ।
दोपहर में भगवान सूर्यदेव कुछ देर के लिए प्रकट हुए,लेकिन सर्दी के सितम
के आगे उनकी एक ना चली। हल्की धूप के बावजूद लोगों को सर्दी का अहसास
सताता रहा। शाम होते ही सर्दी में और बढोतरी हो गई। सर्दी और शीत लहर के
कारण लोग परेशान हैं तथा बचाव के लिए सभी जतन कर रहे हैं। मौसम विभाग से
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सैल्सियस
रहा,जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया।