वृद्वाश्रम के कमरों में मिली सीलन और बदबू
एडीजे ने किया औचक निरीक्षण
धौलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे शक्ति सिंह द्वारा
सोमवार को हाउसिंग बोर्ड स्थित वृद्वाश्रम का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम परिसर व कमरों में भयंकर बदबू मिली। कमरों
में भयंकर बदबू के कारण कमरों में खडा रह पाना भी संभव नहीं था।
वृद्धाश्रम में उपस्थित मैनेजर से इस संबंध में पूछने पर उनके द्वारा
अवगत कराया गया कि काफी समय से बिस्तर व कंबल नहीं धुले होने के कारण तथा
वृद्धाश्रम परिसर में तथा कमरों में रंगरोगन नहीं होने के कारण कमरों में
व परिसर में बदबू आ रही है। वूद्धाश्रम परिसर के मुख्य द्वार पर भी काफी
गंदगी मिली। बताया गया कि सर्दी से राहत पाने के लिए तथा धूप का सेवन
करने के लिए वृद्धजन मुख्य द्वार पर रखे तख्तों पर आकर बाहर बैठ जाते
हैं। लेकिन वहां पर रखे हुए सभी तख्त टूटी हुई हालत में मिले तथा सर्दी
से निजात पाने के लिए ना तो अलाव की व्यस्था मिली और नाही कमरों को गर्म
करने के लिए हीटर आदि की व्यवस्था मिली। वृद्धाश्रम में मौके पर उपस्थित
मिले मैनेजर को सिंह द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि वह
अविलंब सभी बिस्तरों को धुलवाये तथा रजाई गद्दों को धूप दिखावें।
उन्होंने टूटे हुए सभी तख्तों की मरम्मत करवाए जाने, दीवारों पर रंगरोगन
करवाए जाने, ठंड से राहत दिलाये हेतु अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करवाए
जाने तथा कमरों को गर्म रखे जाने के लिए पर्याप्त व समुचित व्यवस्था
करवाई जाकर अविलंब सूचना दिये जाने के निर्देश प्रदान किए।
एडीजे ने किया वृद्ध आश्रम का औचक निरीक्षण, कमरों में मिली सीलन और बदबू