हैदराबाद एनकाउंटर की जांच के लिए आयोग का गठन

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर । देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद के ​कथित मुठभेड प्रकरण की जांच के लिए गुरुवार को तीन ​सदस्यीय आयोग का गठन किया है ।
 वीएस सिरपुरकर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया है । आयोग में पूर्व सीबीआई निदेशक कार्तिकेयन तथा पूर्व जज रेखा को भी शामिल किया गया है। 
बताते चलें कि हैदराबाद में करीब एक पखवाड़े पूर्व चार युवकों ने डॉक्टर दिशा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसके शव को जला दिया था। इस मामले में पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस द्वारा आरोपियों को शिनाख्तगी के लिए वारदात के स्थान पर लाया गया था। यहाँ आरोपियों ने पुलिस के हथियार छीन के भागना चाहा। लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ में चारों आरोपियों को मार गिराया।