हॉकी संघ ने किया विजेता टीम का शानदार स्वागत

धौलपुर। हाकी राजस्थान के तत्वाधान में हनुमानगढ जिले में आयोजित मिनी सब
जूनियर हाकी प्रतियोगिता में धौलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए
उप विजेता का खिताब जीता। धौलपुर टीम के घर वापसी पर धौलपुर हाकी संघ के
तत्वावधान में टीम का स्वागत किया गया। इस मौके पर हाकी संघ के अध्यक्ष
शैलेंद्र सिंह बोहरा ने कहा कि धौलपुर जिले में हाकी के कई प्रतिभाशाली
खिलाडी मौजूद हैं। आने वाले समय में धौलपुर जिले के खिलाडियों की ओर से
राजस्थान और इंडिया लेबल पर हाकी का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
हाकी कोच अशोक धाकरे ने बताया कि धौलपुर के अंडर  14 टीम ने प्रतियोगिता
में में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में धौलपुर की टीम का मुकाबला
मेजबान हनुमानगढ़ से हुआ। जिसमें मेजबान हनुमानगढ़ में शानदार खेल दिखाते
प्रतियोगिता अपने नाम कर ली और धौलपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही।
कार्यक्रम में धौलपुर हाकी के सचिव रणवीर सिंह परमार, कोषाध्यक्ष विजय
दिवाकर,टीम मैनेजर इमरान खान, सहायक कोच एजाज खान एवं रशीद खान एवं अन्य
खिलाड़ी मौजूद रहे।