जन्म मृत्यु संबंधी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

धौलपुर। जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय
समिति एवं जन्म-मृत्यु से संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण सोमवार को
अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर
नरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में
आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में समिति के अध्यक्ष जिला कलक्टर द्वारा
जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 एवं राजस्थान जन्म एवं मृत्यु
रजिस्ट्रीकरण नियम 2000 के अन्तर्गत रजिस्ट्रीकरण के क्रियान्वयन और
समन्वय किये जाने हेतु एवं रजिस्ट्रीकरण कार्यों में सुधार हेतु उपस्थित
सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।  उन्होंने
जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण में
उपस्थित रजिस्ट्रारों एवं उपरजिस्ट्रारों को निर्देशित किया कि
जन्म-मृत्यु पंजीयन अन्तर्गत जारी प्रमाण पत्रों में दस्तावेजों के
अनुसार प्रविष्टि किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे आवेदन कर्ताओं को
परेशान न होना पडे। प्रशिक्षण में ई-मित्र एवं आमजन से प्राप्त आवेदनों
का निर्धारित समय से पूर्व निस्तारण करने हेतु जानकारी दी गई। जिला
स्तरीय प्रशिक्षण सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग बाबूलाल मीना
द्वारा दिया गया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवचरण
मीना एवं जिला स्तरीय अधिकारी, रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रारों ने भाग लिया।