जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में की जनसुनवाई

धौलपुर। जिला कलटक्टर आरके जायसवाल ने गुरूवार को कलक्ट्रेट में आमजन की
समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने धैर्यपूर्वक लोगों की समस्याओं
के बारे में जानकारी ली तथा अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के
निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी के
प्रति जबाबदेह है। इसी संकल्पना को साकार करते हुए जवाब देह और पारदर्शी
प्रशासन के तहत आमजन की सुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी
पूर्ण प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों की निस्तारण करें। इस मामले में
कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जन सुनवाई में जिले के ग्राम वरीपुरा,
रजईकलां एवं रजईखुर्द के ग्रामीणों की सुनवाई करते हुए निस्तारण के लिए
संबंधित विभागों को निर्देश प्रदान किए।