धौलपुर। जिला निष्पादक समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर राकेश
कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में
आईसीटी लैब में कम्पयूटर उपलब्ध नहीं कराने वाली कम्पनी के विरुद्व
एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर जायसवाल ने मिड-डे मील
के विद्यालयों में समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत को गम्भीरता से लेते
हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देश देते हुए कहा कि
विद्यालयों में चावल एवं गेहू का किसी प्रकार का समायोजन नहीं किया
जाएगा। सभी विद्यालयों में किचिन गार्डन 100 प्रतिशत विकसित हो जाना
चाहिए। कृषि एवं उद्यान विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्यालय को मौके पर
देखकर किचिन गार्डन से शेष रहे 362 विद्यालयों की कार्य योजना तैयार की
जाए। उन्होंने कहा कि आईसीटी लैब के तहत विद्यालयों से चोरी होने वाले
कम्प्यूटरों की एफआईआर प्रति के साथ कम्पनी को पत्र लिखकर सूचित करें।
उन्होंने तीन दिन में कम्पनी द्वारा कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं कराने पर
कम्पनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। बैठक में आदर्श
एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में खेल मैदान, विद्यालयों में विभिन्न स्कीमों
से प्राप्त बजट, विद्यालयों में आईसीटी लैब, विद्यालयों मे पेयजल,
विद्युत उपलब्धता, मॉडल विद्यालय, शारदे बालिका छात्रावास, ट्रॉसपोर्ट
वाउचर योजना, विभाग की समस्याऐं तथा अन्य विषयों की समीक्षा की गई। बैठक
में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवचरन मीना, उप निदेशक महिला
एवं बाल विकाास राजेश कुमार चौहान तथा समसा के एडीपीसी मुकेश गर्ग सहित
संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कंप्यूटर उपलब्ध नहीं कराने वाली कंपनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए : जयसवाल