कस्तूर वर्मा निशांत पुलिस निरीक्षक के पद पर हुए पदोन्नत

कस्तूर वर्मा निशांत बने पुलिस निरीक्षक
धौलपुर। पुलिस के उप निरीक्षक कस्तूर वर्मा निशांत को पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि  महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा जारी आदेशों की पालना में उप निरीक्षक कस्तूर वर्मा निशांत को पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुई है। आज कार्यालय में पुलिस अधीक्षक  मृदुल कच्छावा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र वर्मा ने उनके कंधो पर एक-एक अतिरिक्त स्टार लगा कर उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने उनसे कहा कि जिस मेहनत व लग्न से अभी तक अपना सेवाकाल पूरा किया है, भविष्य में भी उसी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी डयूटी करें। डयूटी के साथ साथ अपने परिवार के लोगों का भी ध्यान रखें। अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई कराएं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने उनसे कहा कि आप मेहनत के साथ अच्छे काम करें जिससे विभाग का नाम रोशन हो। वर्मा ने उन्हें पदोन्नति के लिए बधाई भी दी।