मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में ही शंकाओं का समाधान करें

धौलपुर। जिले में पंचायत चुनाव मे कार्मिकों को आवश्यक प्रशिक्षण देने
वाले मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में
आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल
ने जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस मौके पर
उन्होंने राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर दिनेश गर्ग को निर्देशित किया कि
सर्व प्रथम प्रशिक्षण में भाग ले रहे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के
मष्तिष्क की पंचायत चुनाव प्रक्रिया से संबंधित  समस्त शंकाओं का समाधान
करें। इसके बाद में चुनाव में नियुक्त अधिकारी  एवं कार्मिकों को
प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे चुनाव कार्य के दौरान उनके दिमाग में असमंजस
की स्थिति न रहे। जिला कलक्टर ने उपस्थित राज्य एवं जिला स्तरीय मास्टर
ट्रेनर से पंचायत चुनाव प्रक्रिया के संबंध में सवाल कर प्रशिक्षण की
वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर
ट्रेनर दिनेश गर्ग द्वारा मतदान प्रक्रिया, पंच एवं सरपंच के नाम
निर्देशन पत्र व  इस हेतु अहर्ताएं, जोनल अधिकारी, रिटर्निंग  अधिकारियों
व मतदान अधिकारियों के कर्तव्य, मतदान केंद्र पर व्यवस्था व प्रशिक्षण
संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त पीपीटी के
माध्यम से प्रोजेक्टर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम
में पंचायत चुनाव प्रशिक्षण प्रभारी दामोदर लाल मीणा ने समस्त संभागियों
को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव 2020 हेतु जारी किये गए
निर्देशों का अध्ययन करने व  मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण से पूर्व,
पूर्ण तैयारी के साथ प्रशिक्षण देने हेतु आग्रह किया। प्रशिक्षण में अतुल
चौहान, सुरेंद्र दीक्षित, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ईवीएम एवं
प्रशिक्षण टीम सदस्य होतम सिंह एवं 30 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित
रहे।