मतदाताओं को जागरूक करें मतदाता साक्षरता क्लब

धौलपुर। महारानी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता
कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मतदाता साक्षरता क्लब की
छात्राओं को मतदाताओं को जागरूक करने समेत अन्य मुददों पर मंथन किया गया।
इस मौके पर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र में
प्रत्येक मतदाता अपने मत का सोच समझ कर प्रयोग करें तथा मताधिकार के
महत्व को समझते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद आवश्यक रूप से अपना
नाम मतदाता सूची में जुड़वाए। नए मतदाताओं के नाम जोडऩे के लिए प्रारूप
6, नाम हटवाने के लिए प्रारूप 7 व त्रुटि पूर्ण प्रविष्टियों को शुद्ध
करवाने हेतु प्रारूप 8 भरें व अपने बूथ लेवल अधिकारी अथवा संबंधित उपखंड
अधिकारी को जमा करायें। महारानी महिला महाविद्यालय में ऐसी छात्राएं
जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन बालिकाओ को मौके पर प्रारूप 6
उपलब्ध कराया गया तथा उनके नाम मतदाता सूची में जोडऩे की कार्यवाही की
गई। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण दामोदर लाल मीणा ने मतदाता साक्षरता क्लब
के गठन व उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चुनाव आयोग के
निर्देशानुसार 14 वर्ष की आयु प्राप्त कक्षा 9 व उससे अधिक आयु के
विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध
कराने के उद्देश्य से समस्त राजकीय एवं निजी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं
महाविद्यालयों में पहले से ही मतदाता साक्षरता क्लब गठित हैं। इनको
सक्रिय भूमिका निभाते हुए अन्य विद्यार्थी एवं मतदाताओं को मतदाता सूची
में नाम जुड़वाने व अपने मत का सोच समझ कर प्रयोग करने के लिए जागृत
करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी भी दूसरे जिले से पदस्थापित है,
वह भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने एवं हटवा सकते है। सहायक
प्रभारी प्रशिक्षण दिनेश गर्ग व होतम सिंह ने उपस्थिति छात्राओं को
प्रारूप 6, 7 व 8 की जानकारी दी व छात्राओं से नाम जुड़वाने के लिए आवेदन
भरवाए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गोपाल गोयल एवं सहायक
प्रशासनिक अधिकारी बसंत अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।