नव वर्ष पर धौलपुर पुलिस रहेगी चौकस,सुरक्षा के माकूल इंतजाम
धौलपुर। नए साल के स्वागत और पुराने साल को विदाई के लिए धौलपुर जिले में कई आयोजन होंगे। इसी के साथ जिलेवासी अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत करेंगे। शांतिपूर्ण आयोजन और हुड़दंगबाजों पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस ने भी कमर कस ली है। इसके लिए जिला पुलिस की पूरे धौलपुर जिले में 31 दिसम्बर की रात को गश्त पर रहकर नजर रखेगी। नव वर्ष पर शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगाये गये पुलिस बन्दोबस्त के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा रहेंगे। अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि नव वर्ष पर आम जन विशेषकर युवा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ जगह-जगह सेलीब्रेशन पाटियां करते है। ऐसे में जिले में किसी भी तरह से कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए है। नव वर्ष की पूर्व संध्या से मध्य रात्रि तक नवयुवकों द्वारा शराब एवं मादक पदार्थों का सेवन कर नववर्ष जोश के साथ के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर विशेषकर युवा वर्ग क्लब, होटल, रेस्टोरेंट, बगीचो एवं पर्यटन स्थलों पर एकत्रित होते है। कार्यक्रमों के बाद देर रात युवा वर्ग द्वारा तेज रफ्तार से नशे में वाहन चलाने रेस लगाने की प्रवृत्ति भी देखी गई है, जिससे दुर्घटना और गंभीर अपराध घटित होने का अंदेशा रहता है। उक्त स्थानों पर असामाजिक तत्व और कट्टरपंथी संगठनों द्वारा विदेशी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों में व्यवधान पैदा कर अशांति पैदा की जा सकती है। इसलिए कल दिनांक 31 दिसम्बर 2019 की मध्य रात्रि तक समस्त थानाधिकारी गण सांप्रदायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर प्रभावी गश्त की व्यवस्था करेंगे। सभी थाना अधिकारीगण अपने-अपने थाना क्षेत्र में होटल और रेस्टोरेंट, धर्मशालाओं, शराब के ठेकों, सिनेमाघरों व संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों को लगातार चैक करेंगे। थानों से लगाये जाने वाले समस्त जाप्ता सशस्त्र होगा तथा पुलिस लाइन से लगाए जाने वाला समस्त जाप्ता लाठी, ढाल, हैलमेट व जैकेट सहित होगा। सभी थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावित करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि कल 31दिसम्बर को प्रातः 10:00 से दिनांक एक जनवरी 2020 तक "ए" श्रेणी की राउंड द क्लोक नाकाबंदी की जाएगी। नाकाबंदी के दौरान लगा जाप्ता हर 4 घंटे में बदला जाएगा। नाकाबंदी के समय समस्त थाना अधिकारी एवं द्वितीय थानाधिकारी मय हथियार 12-12 घंटे की ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे, प्रथम पारी दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक में स्वयं थानाअधिकारी तथा द्वितीय पारी रात्रि 2:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक द्वितीय थानाअधिकारी गश्त में रहेंगे। जिसका सुपरवीजन संबंधित वृत्ताधिकारी करेंगे। नाकाबंदी के दौरान एमवी एक्ट में वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, शराब पीकर वाहन चलाने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने एवं तेज आवाज में स्पीकर बजाने आदि पर चालान करेंगे एवं नाकाबंदी के दौरान की गई कार्रवाई की रिपोर्ट घंटे पुलिस कंट्रोल रूम धौलपुर को दिया जाना सुनिश्चित करेंगे। नव वर्ष पर शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगाये गये पुलिस बन्दोबस्त के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि नव वर्ष के स्वागत कार्यक्रमों के नाम पर हुडदंग व अशांति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नए साल के जश्न के दौरान रहेगी पुलिस की चौकसी, सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम