नौनिहालों ने खेल-खेल में दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

धौलपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनोंदा में क्लास एक से 5 तक के
बच्चों में प्रतिस्पर्धा विकसित करने के उद्देश्य से छोटी छोटी खेल
प्रतियोगिता आयोजित की गईं। जिसमें छोटे बच्चों के द्वारा मेंढक दौड़
आयोजित की गई। लेकिन इसकी विशेषता यह रही कि यह बच्चों ने हेलमेट लगा कर
दौड़ की तथा यह संदेश दिया कि दौड़ के दौरान यदि वह गिरते हैं तो सिर में
चोट नहीं लगेगी। प्रधानाचार्य राजेन्द्र बघेला ने बताया कि हेलमेट लगाने
से सिर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है और हेलमेट पत्थर,
नुकीली चीज,तार एवं कंकड़ आदि से बचाव करता है। हेलमेट सिर ही नहीं आंखों
और त्वचा के लिए भी फायदेमंद रहता है। अध्यापिका रेखा शर्मा और संतोष
कुमार ने भी बच्चों को सडक सुरक्षा नियमों के प्रति प्रोत्साहित किया कि
वह अपने घर वालों को भी सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए हेलमेट
लगाने के लिए कहें।