धौलपुर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा धौलपुर के जिला अध्यक्ष
घनश्याम सिंह ने न्यायिक कर्मचारी संघ के सफल संचालन के लिए जिला शाखा
धौलपुर की कार्यकारिणी घोषित की है। सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी में
संरक्षक के पद पर देवेंद्र सिंह सोलंकी, राधावल्लभ वर्मा और नंदकिशोर
शर्मा; वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर ओमबाबू शर्मा और हेमचंद गुप्ता;
उपाध्यक्ष के पद पर गोंविद राम महावर, वीरेन्द्र शर्मा और भूपेश शर्मा;
सभाध्यक्ष के पद पर अतुल कुमार उपमन; निर्वाचित प्रांतीय प्रतिनिधि विनय
शुक्ला और विक्रांत सक्सेना; सलाहकार मंडल के पद पर राकेश वर्मा, दिनेश
कुमार, मनोज वर्मा, सूचित जैन और नरेश त्यागी; महासचिव के पद पर प्रवीण
सारस्वत; सहसचिव के पद पर प्रदीप त्यागी; कोषाध्यक्ष के पद पर विकास
अरोड़ा; विधिमंत्री के पद पर नरेश गोयल; प्रवक्ता के पद पर मुकेश बंसल और
हितेश चन्द्रूल; महिला एवं सांस्कृतिक मंत्री के पद पर राखी बघेला और
सुश्री तनु शर्मा; संगठन मंत्री के पद पर पंकज शर्मा, हरिओम, आशीष शर्मा,
सोमी जैन, दशरथ सिंह और प्रेमराज मीणा; ऑडिटर के पद पर मुरारी लाल जाटव;
क्रीड़ा मंत्री के पद पर राजीव शर्मा और होती सिंह तथा सदस्य के रूप में
मनीष कांत लवानियां, अमर चंद कोली, बाँके बिहारी राजपूत, योगेश सिंघल,
शैलेंद्र त्यागी, बनवारी लाल और मनीष यादव को शामिल किया गया है।
न्यायिक कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी घोषित