सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त श्री नीरज.के.पवन ने बताया कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 17 से 19 दिसंबर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे अल्बर्ट हॉल से त्रिमूर्ति सर्किल तक 'रन फॅार निरोगी राजस्थान दौड का आयोजन किया जायेगा जिसमें 1 हजार 111 प्रतियोगी भाग लेंगे।
उन्हाेंने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जवाहर कला केन्द्र में प्रातः 10.30 से 11.00 बजे तक तक एक वर्ष में हुए विकास कार्य पर 'वर्ष एक-फैसले अनेक' थीम पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में 20 विभागों की 46 स्टॉल लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम विद्याधर नगर के मैदान में अपरान्ह 12.30 बजे किसान सम्मेलन परिसर में किया जायेगा जिसमें राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय, कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति, 2019 का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम एवं कृषक कल्याण कोष का शुभारम्भ भी किया जायेगा।
18 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे से 10.00 बजे बाल्मिकी कच्ची बस्ती सामुदायिक केन्द्र मालवीय नगर में जनता क्लिनिक का शुभारम्भ होगा। एसएमएस मेडिकल कॉलेज सभागार में प्रातः 10.30 से 12.30 'निरोगी राजस्थान' राज्य स्तरीय समारोह तथा जनाधार योजना का भी शुभारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 1.00 से 2.00 बजे तक महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन सियाम, दुर्गापुरा में किया जायेगा जिसमें इंदिरा महिला शक्ति (आई एम शक्ति ) योजना का शुभारम्भ होगा।
19 दिसंबर को प्रातः 10.30 से 11.30 बिरला ऑडिटोरियम में एमएसएमई कॉन्क्लेव आयोजित होगा जिसमेें राजस्थान औद्योगिकी विकास नीति, 2019 तथा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, 2019 का लोकार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम में उद्योग रत्न अवार्ड तथा एक्सपोर्ट अवार्ड भी दिये जायेंगे। प्रातः 10ः30 से सायः 6ः00 बजे तक से विवेकानन्द लेक्चर थिएटर कॉम्पेक्स, एमएनआईटी जयपुर में राइज ः-राजस्थान इनोवेशन एंड स्टार्टअप एक्सपो का अवलोकन कार्यक्रम होगा।