पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मालिकों को सौंपे मोबाइल

धौलपुर। धौलपुर जिला पुलिस की सायबर टीम ने विशेष अभियान चला कर करीब 6
लाख रुपये की कीमत के गुम हुए 50 मोबाइलों को बरामद किया है। सोमवार को
पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में बरामद किए गए मोबाइलों को उनके मालिकों को
सौंपा गया है। इन गुम हुए मोबाइल की कीमत  5 लाख 70 हजार 900 रुपए है। इस
अवसर पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि आज के युग में प्रत्येक
व्यक्ति के लिए मोबाइल जरूरी वस्तु बन गई है। उसकी कार्य से जुड़ी कई
फाइले भी मोबाइल में ही होती है। वर्तमान में मल्टीमीडिया एन्ड्रायड
मोबाइल काफी महंगे आते है। जिसे आम आदमी जरूरत समझ कर बड़ी मुश्किल से
खरीदता है, जब यह चोरी या गुम हो जाते है। उसके सामने आर्थिक संकट के साथ
अन्य कामकाज और सीक्रेट संबंधित समस्या भी खड़ी हो जाती है। हमारा प्रयास
है कि जिस किसी का भी मोबाइल चोरी हुआ है। उसे तलाश कर उसके पास पहुंचाया
जाए। इसी प्रयास को लेकर विशेष ऑपरेशन के तहत अब तक 50 गुम मोबाइल बरामद
कर उन्हें आज सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गुम हुए मोबाइल
अन्य राज्यों उत्तरप्रदेश, दिल्ली व मध्यप्रदेश से भी बरामद किये गये है।
गुम मोबाइल जिन्हें मिले उन्होंने अज्ञानतावश स्वयं उपयोग करना बताया है।
इन सभी ने पुलिस जांच में सहयोग किया है इसलिए इनके विरूद्ध किसी भी
प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री राजेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।