पुलिस ने बेघर एवं असहाय लोगों को ऊनी कपड़े और कंबल वितरित किये
धौलपुर। समूचे राजस्थान समेत धौलपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच बेघर लोगों को राहत देने के लिए धौलपुर पुलिस आगे आई है। पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए कच्ची बस्तियों और सड़क किनारे रह रहे बेघर लोगों को सर्दी के कपड़े एवं कंबल वितरित करने का कार्य शुरु किया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि इसी दिशा में सोमवार को धौलपुर पुलिस ने कई जगह कम्बल व गर्म कपड़े वितरित किये है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने सभी रेंज महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों से इस मुहिम में भागीदार बनने की अपील की है। पुलिस महानिदेशक ने परिपत्र जारी कर कहा कि प्रदेश में भीषण सर्दी का दौर जारी है और सभी शहरों में रैन बसेरों की भी व्यवस्था है, लेकिन बावजूद इसके कई आवासहीन नागरिकों को तकलीफें सहन करनी पड़ती है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा है कि नए साल पर इन लोगों को गर्म वस्त्र वितरित कर, जहां हम अपनी खुशियां इनके साथ साझा कर सकते है, वहीं इनकी तकलीफों को भी कम कर सकते हैं। इसी दिशा में आज से धौलपुर पुलिस ने डीजीपी साहब की पहल बेघर लोगों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित करने का कार्य शुरु किया है। आज पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग इलाकों में जाकर गर्म कपड़े वितरित किए।
पुलिस ने बेघर तथा जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कंबल और गर्म कपड़े