धौलपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में धौलपुर
जिला स्तर एवं ताल्लुका बाड़ी एवं राजाखेड़ा में शनिवार को चतुर्थ
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में पूरे जिले में एक
हजार से अधिक मामलों का निस्तारण राजीनामे तथा आपसी सहमति के आधार पर
किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर के सचिव शक्तिसिंह ने बताया
कि चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिले में कुल नौ बेंचों
का गठन किया गया था। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से धौलपुर
न्यायक्षेत्र में लंबित कुल प्रकरणों में से 789 प्रकरणों का निस्तारण
हुआ। जिसमें 429 प्रकरणों का निस्तारण जिला मुख्यालय पर तथा ताल्लुका
बाडी में 325 प्रकरणों का तथा ताल्लुका राजाखेडा में 35 प्रकरणों का
निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त धौलपुर न्यायक्षेत्र में कुल 236
प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों में बैंकों,विद्युत विभाग तथा अन्य विभागों से
सम्बन्धित प्रकरणों का जरिये राजीनामा निस्तारण करवाया जाकर 2 करोड 38
लाख 26 हजार 970 रूपये राशि का अवार्ड पारित किया गया। इस प्रकार कुल
1025 प्रकरणों का निस्तारण धौलपुर न्यायक्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत
के माध्यम से किया गया। लोक अदालत में न्यायाधीश मोटर वाहन दुर्घटना
अधिकरण रामसुरेश प्रसाद तथा नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अमित गोयल
सहित अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में हजार से अधिक मामलों का निस्तारण