धौलपुर। राष्टीय स्तर पर कूडो के लिए पहली बार धौलपुर के किसी खिलाडी
द्वारा गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर सोमवार को खिलाडी तथा कोच का सम्मान
किया गया।
नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा सागर मध्य प्रदेश में 16
दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2019 को कराये गए राष्ट्रीय स्तर के बॉयज कूडो
टूर्नामेंट में धौलपुर के 12 वर्षीय कूडो खिलाड़ी साहिल खान ने विजय
प्राप्त कर धौलपुर में इस क्षेत्र में पहला गोल्ड मैडल हासिल कर धौलपुर
का नाम रोशन किया। सोमवार को विजेता खिलाडी साहिल खान एवं उनके कोच
शाहरुख़ अहमद के गोल्ड मैडल लेकर धौलपुर आगमन पर कूडो एसोसिएशन धौलपुर के
प्रेसिडेंट डा. निखिल अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष विमल भार्गव व अन्य सदस्यों
द्वारा उनका नगर में प्रवेश करने पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। आज ही
राष्ट्रीय स्तर के मात्र 12 वर्षीय विजेता साहिल खान व उसके कोच के
धौलपुर पंहुचने पर सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष विमल भार्गव, जिला महिला
इकाई की संयोजिका रेनू भार्गव, शारीरिक शिक्षक अनिल मिश्र,शिक्षक सुरेश
सिंह, सोनू भरद्वाज, राजू त्रिवेदी आदि नगर वासियों ने भार्गव वाटिका में
एक कार्यक्रम आयोजित कर साहिल खान एवं कोच शाहरुख़ अहमद को सम्मानित
किया।
साहिल खान ने राष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीता