सैपऊ और दिहोली के थाना प्रभारी बदले

धौलपुर। जिले के पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए चार उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है। इन तबादलों और पदस्थापन में सैपऊ और दिहोली थाने के प्रभारी बदले गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया के पुलिस चौकी हाउसिंग बोर्ड पर तैनात अनूप सिंह को सैपऊ पुलिस थाना तथा पुलिस लाइन में तैनात आशुतोष सिंह को दिहोली थाने का प्रभारी बनाया गया। इसी प्रकार सैपऊ थाना प्रभारी रामकेश सिंह तथा दिहोली थाना प्रभारी सुमन कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है। कच्छावा ने बताया इस फेरबदल से प्रभावित उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से अपना नया कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।