शस्त्र अनुज्ञा पत्रों का हुआ नवीनीकरण

धौलपुर। जिला कलक्ट्रेट कार्यालय परिसर में मंगलवार को निहालगंज एवं सदर
थाना क्षेत्र के शस्त्र अनुज्ञापत्रों के नवीनीकरण के लिए शिविर का अयोजन
किया गया। शिविर में उपस्थित होने वाले अनुज्ञापत्रधारियों के 103
अनुज्ञापत्रों का नवीनीकरण मौके पर ही किया गया। शिविर में मौके पर
शस्त्रों के नवीनीकरण होने से अनुज्ञापत्रधारियों ने हर्ष जाहिर किया।
शिविर में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि 16
दिसंबर को कोतवाली एवं बसईडांग थाना क्षेत्रों के अनुज्ञाधारियों के
अनुज्ञापत्रों का नवीनीकरण करने के लिए जिला कलक्ट्रेट परिसर में कैम्प
का आयोजन किया जाएगा।