शीतलहर की चपेट में धौलपुर जिला, पारा पहुंचा 6 डिग्री सेल्सियस पर

धौलपुर। देश के उत्तरी इलाकों में हो रही बर्फवारी के चलते देश के कई
मैदानी इलाकों समेत धौलपुर में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है।
सर्दी में बढोतरी के कारण सोमवार इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा तथा पारा
छह डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। शीत लहर के चलते सामान्य जनजीवन
प्रभावित हो रहा है था तेज सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में ही रहने का
मजबूर हैं। आज सुबह लोगों का सामना नश्तर चुभोने वाली सर्द हवाओं से हुआ।
सर्द हवाएं चलने तथा धूप नहीं निकलने से लोग परेशान रहे। शहर के गांधी
पार्क में भी आज सुबह सैर को जाने वाले लोगों की तादाद ना के बराबर रही
तथा पार्क में झूले और ओपन जिम पर सन्नाटा देखने को मिला। सर्दी में
बढोतरी होने के कारण आज दिन में स्कूल,कालेज, आफिस तथा सरकारी कार्यालयों
में लोगों की मौजूदगी कम रही। शाम को बाजार भी जल्दी बंद हो गए। सर्दी से
निजात पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा भी लिया। मौसम विभाग से मिली
जानकारी के मुताबिक सोमवार को धौलपुर का न्यूनतम तापमान गिरकर छह डिग्री
सैल्यिस तक आ पंहुचा है,वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री रिकार्ड किया गया।