शिक्षा संघ के चुनाव 15 दिसंबर को

धौलपुर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय धौलपुर की जिला कार्यकारिणी के
वर्ष 2019-20 के वार्षिक निर्वाचन 15 दिसंबर रविवार को राजकीय उच्च
माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में सम्पन्न होंगे। जिला निर्वाचन
अधिकारी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि वार्षिक निर्वाचन में जिला महासमिति
सदस्य भाग लेंगे। कार्यक्रम के तहत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन रविवार
को प्रात: 8 बजे , प्रत्याशी नामांकन प्रस्तुत करने का समय 9 से 11 बजे
,प्रथम सूची 11.30 बजे , नामांकन फार्म जांच एवं वापस लेना 12.30 बजे
,प्रत्याशियो की अंतिम सूची का प्रकाशन दोपहर एक बजे तक एवं 2 बजे
मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।