धौलपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलपुर में सेामवार को पांच
दिवसीय गैर आवासीय एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज ुहआ। शिविर
में शैक्षिक उन्नयन के लिए संभागी शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान
किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त
जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार गर्ग ने कहा कि मानव संसाधन मंत्रालय
द्वारा इस वर्ष परम्परागत प्रशिक्षण से हटकर नवीन संकल्पना से प्रशिक्षण
प्रारंभ किए गए हंै। जिसमें शिक्षक के ज्ञान के साथ कौशल के बेहतर तालमेल
से शिक्षा की गुणवत्ता बढेगी। कार्यवाहक सीबीईओ नरेश कुमार जैन ने कहा कि
शिक्षक विद्यालयों में नौकरी के भाव के स्थान पर मालिक के भाव से कार्य
करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक का विद्यालय के भौतिक व शैक्षिक उन्नयन में
विशेष योगदान रहता है। विशिष्ट अतिथि केके गर्ग ने कहा कि इन प्रशिक्षणों
से राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों का कौशल विकास होगा। कार्यक्रम में
प्रशिक्षण प्रभारी रनवीर सिंह मीणा ने बताया कि आमंत्रित 125 शिक्षकों
में से 103 ने यहां पंजीकरण कराया है। यहां प्रतिदिन बायोमैट्रिक से
उपस्थिति दर्ज होगी। कार्यक्रम में मुख्य समन्वयक एवं एसएलआरजी अजय
चौधरी,प्रधानाचार्य फूलपुर रामसेवक प्रजापति, केआरपी अतुल चैहान, मुकेश
धौर्य, माताप्रसाद शर्मा, इस्माइल खां व बृजमोहन शर्मा समेत अन्य मौजूद
रहे।
शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों से होगा शैक्षिक उन्नयन