सुबह की सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रदर्शनी का उद्घाटन आज

धौलपुर। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के
उपलक्ष्य में 20 से 22 दिसम्बर तक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए
जाएंगे। इन कार्यक्रमों में सूबे की सरकार के एक साल की विकास यात्रा तथा
कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रदर्शित किया जाएगा। जिला कलक्टर
राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में 20 दिसम्बर
को सूचना केन्द्र में वर्ष एक फैसलें अनेक जिला स्तरीय प्रदर्शनी का
शुभारंभ पूर्वान्ह 11 बजे पर्यटन एवं देवस्थान एवं जिला प्रभारी मंत्राी
विश्वेन्द्र सिंह करेंगे। इसके बाद में परिसर में जिला दर्शन पुस्तिका का
विमोचन करने के पश्चात प्रेस से मिलेंगे एवं राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष
में जिले में किये गये विकास कार्यो के बारे में जानकारी देंगे। इसी क्रम
में जिला चिकित्सालय के केसर महारानी मातृ एवं शिशु संस्थान के सभागार
में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं जिला कलक्टर आरके
जायसवाल की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे निरोगी राजस्थान जागरूकता
कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर आरके जायसवाल ने बताया कि 20
दिसम्बर को प्रात: 7:30 बजे से नगर परिषद कार्यालय से रन फार निरोगी
राजस्थान का आयोजन होगा।