त्रैमासिक रोजगार शिविर का हुआ आयोजन

त्रैमासिक रोजगार शिविर का हुआ आयोजन
धौलपुर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में
सोमवार को राजकीय औद्योगिक संस्थान मचकुंड रोड में रोजगार शिविर किया
गया। जिला रोजगार अधिकारी रघुुवीर सिंह मीना ने बताया कि शिविर में 435
बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। शिविर में रोजगार के लिए 48 का प्रारंभिक
तथा 53 का प्रशिक्षण हेतु आशार्थियों का चयन करते हुए कुल 102 बेरोजगार
आशार्थी लाभान्वित हुए। शिविर का संचालन करते हुए जेएन सिंह जिला रोजगार
कार्यालय भरतपुर ने स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। शिविर की व्यवस्था
कनिष्ठ सहायक ममता गुप्ता द्वारा संचालित की गई।