कम्युनिटी कनेक्ट कार्यक्रम 25 जनवरी को
धौलपुर। धौलपुर के पीजी कालेज में कॉलेज कम्युनिटी कनैक्ट का चतुर्थ
संवाद समागम 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। प्राचार्य डा. अशोक कुमार
वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक
भी महाविद्यालय से जुड़ेंगे। अभिभावकों की महाविद्यालय के गुणात्मक
अभिवृद्धि में भूमिका सशक्त बनाने एवं विद्यार्थियों के भविष्य के बारे
में उनके अभिभावकों की चिंता को मध्य नजऱ रखते हुए प्रोग्राम रखा गया है।
इस कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। डा. वर्मा
ने बताया कि इस समागम का उद्देश्य महाविद्यालय एवं समुदाय में सांमजस्य
स्थापित करना तथा विद्यार्थियों में शैक्षणिक दक्षता के साथ रोजपरक कौशल
दक्षता विकसित करना है।
कम्युनिटी कनेक्ट कार्यक्रम 25 जनवरी को