अब थाने से ही जारी होंगे पुलिस प्रमाण पत्र, एसपी ने थाना प्रभारी को किया प्राधिकृत

थानाधिकारियों को ऑफ लाइन ही पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र जारी करने के दिए निर्देश
धौलपुर। अगर आप पंचायत चुनाव 2020 में कहीं से उम्मीदवार बनना चाह रहे है, और उसके लिए आपको पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। तो ये खबर आपके लिए राहत देने वाली है। चुनाव लड़ने वाले लोगों को अब संबधित थाने से ही पुलिस प्रमाण पत्र जारी किए जा सकेंगे। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि  पंचायत चुनाव को देखते हुए सम्भावित उम्मीदवारों ने बडी संख्या में एक साथ पुलिस प्रमाण पत्र बनबाने के लिए पुलिस विभाग की साईट पर ऑनलाइन आवेदन किये है। ई मित्र पर ऑनलाइन आवेदन करने पर आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचता है, फिर उसे कार्यालय से सम्बन्धित थाने पर फॉरवर्ड किया जाता है। सम्बन्धित थाने से सत्यापन के बाद पुनः कार्यालय पहुँचता है जब उसे कार्यालय से साईट पर डाला जाता है, इस प्रक्रिया में थोडा समय लगता है। इसके अलावा फिलहाल भारी तादाद में ऑनलाइन आवेदन आने से साईट भी काफी धीमी गति से कार्य कर रही है, जिससे आवेदक पुलिस अधीक्षक कार्यालय और सम्बन्धित थानों के चक्कर लगा रहे है और परेशान हो रहे है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आवेदको को आ रही व्यावहारिक परेशानी को मध्य नजर रखते हुए तीन दिसंबर को जिले के सभी थानाधिकारियों को आदेश जारी कर उन्हें पंचायत चुनाव के सम्भावित उम्मीदवारों के ऑफलाईन पुलिस सत्यापन के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। यह ऑफलाईन पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र पंचायत चुनाव के लिये पूरी तरह मान्य होंगे। अब पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र के लिए सम्बन्धित थानों पर ही आवेदन करना होगा और वहीं से थानाधिकारी प्रमाण पत्र जारी करेंगे। इसके साथ ही जिन आवेदकों ने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किये थे वो अपने प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही ई-मित्र से निकलवा सकते है।