अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
धौलपुर। अभिभाषक संघ धौलपुर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह
सोमवार को जिला अदालत परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में अभिभाषक संघ
के नए अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल समेत अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली ने कहा कि नवीन
कार्यकारिणी युवाओं से भरी है। वे वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अनुभव को लेकर
बार और बेंच के बीच में मधुर संबंध स्थापित करें। जिला कलेक्टर राकेश
कुमार जायसवाल ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे प्रबुद्ध वर्ग माना जाता
है और सदैव दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहता है। नवीन कार्यकारिणी भी
अपने उस दायित्व का निर्वहन करें। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने
कहा कि अधिवक्ता पीडि़तों को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका अदा करें।
क्योंकि आज भी हर व्यक्ति न्याय व्यवस्था पर अपनी पूर्ण आस्था स्थापित
किए हुए हैं। समारोह में दायित्व ग्रहण करने के बाद अभिभाषक संघ के
अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल ने कहा कि वह समस्त अधिवक्ताओं को साथ लेकर
चलेंगे तथा बार और बेंच की गरिमा को बनाए रखेंगे। उन्होंने रेवन्यू कोर्ट
के लिए  जमीन उपलब्ध कराने तथा कचहरी परिसर में यातायात पुलिसकर्मियों की
तैनाती व वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुधाराने की मांग प्रशासन से की।
समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष राजवीर सिंह हसेलिया ने मंचासीन अतिथियों
का स्वागत करते हुए नवीन अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल को  दायित्व ग्रहण
कराया। समारोह में नवीन कार्यकारिणी में महासचिव नीरज शर्मा, वरिष्ठ
उपाध्यक्ष रामदत्त श्रोती, उपाध्यक्ष संजीव परिहार, संयुक्त सचिव रिजवान
अहमद, कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, ऑडिटर राहुल बंसल एवं पुस्तकालय सचिव
दिलीप सक्सेना को भी शपथ ग्रहण कराई गई। मंच का संचालन  अधिवक्ता अतुल
कुमार भार्गव ने किया। अंत में महासचिव नीरज शर्मा द्वारा सभी आगंतुक
अतिथियों व मंचासीन अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।