पुलिस ने अवैध शराब के 66 सहित एक आरोपी दबोचा
धौलपुर। पुलिस ने जिले के बाड़ी इलाके में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 66 क्वार्टर बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बाड़ी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के अवैध शराब बेचने की सूचना पर देवेन्द्र पुत्र नाहरसिंह जाति कुशवाह निवासी हौंद बाडी थाना बाडी जिला धौलपुर को चेतन नगर वाली गली कस्बा बाडी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 66 क्वार्टर बरामद किए हैं। कच्छावा ने बताया है कि पंचायत चुनावों को देखते हुए पूरे जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए धौलपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्यवाही करेगी।
बाड़ी में पुलिस का छापा ,अवैध शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार