भारतीय लोकतंत्र में मतदाता ही भाग्य विधाता : नरेंद्र

भारतीय लोकतंत्र में मतदाता ही भाग्य विधाता : नरेंद्र
धौलपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन शनिवार को स्थानीय पंचायत समिति प्रांगण में किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा ने समारोह में उपस्थित नये मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि  भारतीय लोकतंत्र में मतदाता ही भाग्य विधाता होता है। इसलिए मताधिकार का प्रयोग करते समय प्रजातंत्र की मर्यादाओं का पालन करें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस आपके सशक्तीकरण का दिवस है अपने युवा होने का जश्न मनाते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को सफल बनायें एवं मतदाता परिचय पत्रा को अपनी पहचान बनाने के लिये हमेशा अपने साथ रखें। चुनाव के दिन युवा मतदाता घर पर नहीं रहें बल्कि मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें। चुनाव आयोग की लोकतंत्रा प्रणाली में निरन्तर सुधार किए जा रहे है। भारत दुनिया के लोकतंत्र में सबसे मजबूत एवं प्रभावी  लोकतंत्र है। दुनिया के लोग एक दर्पण की तरह इसको देखते है। उन्होने कहा कि 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग का गठन हुआ इसलिए परिपेक्ष्य में 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। मतदाता दिवस इसीलिये मनाया जाता है कि 18 साल की आयु पूर्ण होने पर नवीन मतदाता बनने पर खुशी मनाई जाती है और उनकी लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। मतदाता अपने सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारी निभाता है उसी प्रकार लोकतंत्र में भी अपनी जिममेदारी निभायें। उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता के अधिकार एवं  कर्तव्य है। देश की शासन एवं प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतदाता का महत्वपूर्ण अधिकार है। पहले 18 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को मताधिकार प्राप्त नहीं था । कुछ वर्ष पूर्व ही भारत सरकार द्वारा यह अधिकार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालो को दिया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूक मतदाता का कर्तव्य निभायें।  समारोह में धौलपुर उपखण्ड अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आज के दिन भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई है। इसलिए 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप मे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पहली बार जो नवीन मतदाता बने है वो भारत के भाग्य विधाता बन गए है। समारोह में  पहली बार बने मतदाताओ का बैज लगाकर एवं माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। समारोह में  समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना समन्वयक महेश रिजवानी एवं तहसीलदार भगवत शरण त्यागी ने भी विचार व्यक्त किये। समारोह में अच्छा कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी बसेड़ी अतर सिंह, रामदास मीना, सीताराम मीना, वीरसिंह, बाड़ी नरेन्द्र शर्मा, संजय कुमार, कृष्ण सिंह परमार, धौलपुर विजेन्द्र सिंह, दीनदयाल, राजाखेड़ा कमल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रमा शंकर, भंवरसिंह इत्यादि को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सैंपऊ हरी सिंह लम्बोरा, तहसीलदार गिरधर सिंह मीना, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी राजकुमार मीना, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चेतराम मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित नये मतदाता एव बीएलओ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द शर्मा द्वारा किया गया।